बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ही रघुनाथपुर मांझी मुख्य मार्ग पर भागर गांव के पास बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल युवक एकमा थाना क्षेत्र के कोहरगढर गांव के सैनीउल्लाह मंसूरी व शराफत मंसूरी है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।