चैता मुकाबला में हुआ धमाल, रात भर झूमे दर्शक!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: बुधवार की रात रामनवमी के अवसर पर प्रखण्ड के बंगरा काली माता मंदिर परिसर में चौबीस घण्टे के अखण्ड अष्टयाम की पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित द्विदलीय चैता मुकाबले में सीमावर्ती यूपी के कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। बलिया से पहुँचे गायक कलाकार क्रमशः उमेश दिमागी व उपेन्द्र यादव ने चैता तथा चैती धुन पर राम जन्म की आकर्षक सांगीतिक प्रस्तुति कर समारोह में मौजूद श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह में यूपी से पहुँची लगभग तीन दर्जन नर्तकियों ने आकर्षक लौंडा नाच प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
इससे पहले फीता काटकर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने संगीत समारोह का विधिवत उदघाटन किया। सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूँ तो प्रतिवर्ष हमलोग मंदिरों में अथवा अपने घरों में रामनवमी का उत्सव मनाते रहे हैं लेकिन इस वर्ष की रामनवमी का इतिहास स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भगवान श्री राम पाँच सौ वर्षों के बनवास के बाद एक बार फिर से अपनी जन्मभूमि अयोध्या के भब्य मन्दिर में विराजमान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के शतक पूरे होने के साथ ही देश विश्वगुरु के पद पर आसीन हो जाएगा। समारोह में रालोजपा के वरीय नेता केशव सिंह,भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, हरिमोहन सिंह गुड्डू, मकेश्वर सिंह, अमरजीत सिंह, शिवाजी सिंह, जिला पार्षद रघुवंश सिंह, पूर्व जिला पार्षद अशोक सिंह, पूर्व मुखिया जितेन्द्र सिंह, जय किशोर सिंह, यशवंत सिंह, मनोज सिंह तथा सुनील कुमार पाण्डेय एवम मयंक कुमार ओझा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन तथा आगत अतिथियों का सम्मान रालोजपा नेता मुन्ना सिंह ने किया। रात भर चले संगीत प्रतियोगिता में सैकड़ों दर्शकों ने संगीत का भरपूर लुत्फ उठाया।