जुलूस का लेना होगा लाइसेंस! डीजे पर प्रतिबंध! शांति समन्वय की बैठक में दिए गए निर्देश!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रामनवमी एवम ईद पर्व के अवसर पर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मंगलवार को माँझी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हो गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल लोगों ने अलग अलग गाँवों तथा हाट बाजार पर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी तथा अमन चैन बहाल रखने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि माँझी के सभी ईदगाह अथवा नमाज स्थलों पर दस अप्रैल की रात से ही पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ समुचित पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि रामनवमी जुलूस के आगे तथा पीछे पुलिस पदाधिकारियों के अलावा समुचित पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रामनवमी जुलूस के आयोजक पुलिस से समन्वय बनाकर जुलूस का संचालन करेंगे। थानाध्यक्ष ने लोगों से अफवाह से सावधान रहने तथा डीजे से परहेज रखने की अपील की। बैठक में उमाशंकर ओझा, अख्तर अली, विनय यादव, साधु दुबे, मंजूर अली खान, कृष्णा सिंह पहलवान, मुन्ना साह (मुखिया) हसनुद्दीन खान एवम एएसआई नसीम खान आदि बड़ी संख्या में गणमान्य शामिल थे।