लोकसभा चुनाव को लेकर चला सघन वाहन जांच अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता: मांझी प्रखंड के जई छपरा गांव में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माँझी थाना पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ो दोपहिया तीन पहिया एवं चार पहिया गाड़ियों का डिक्की खोल जांच किया गया। उक्त जांच में एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मिले निर्देश के अनुसार यह जांच किया जा रहा है, जिसमें अवैध हथियार, शराब एवं अधिक मात्रा में नगद रुपए की जांच पड़ताल चल रही है। यह जांच लगातार जारी रहेगी, इस दौरान रास्ते से आने जाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान दर्जनों माँझी पुलिस के जवान मौजूद रहे।