क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आरियाव ने ताजपुर को हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: शीतलपुर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लगुनी के खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला अरियाव क्रिकेट टीम और ताजपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसमें अरियाव की टीम ने ताजपुर की टीम को नौ रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर ताजपुर की टीम ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरियाव की टीम ने निर्धारित सोलह ओभर में कुल 168 रन बनाए। जबकि जबाब में उतरी ताजपुर की टीम ने 159 रन बनाकर अलआउट हो गई। मैंन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बिनोद यादव को दिया गया, जबकि मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुन्ना यादव को दिया गया। राजद के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा तथा पंचायत के पूर्व सरपंच शंभूनाथ सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान आफताब अंसारी को शील्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर रामलगन यादव, जितेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, रकाशंकर यादव, दीपक यादव, नीरज कुमार, छोटू कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।