चैती छठ के मद्देनजर छठ घाट की हुई सफाई!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: चैती छठ पर्व को देखते हुए मांझी नगर पंचायत के सरयू नदी के बैरिया घाट एवं थाना घाट पर मांझी ब्लॉक निवासी छोटे प्रसाद ने दर्जनों मजदूरों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चला नदी के छठ घाटों की सफाई की। वहीं वर्षो से जमे कचरे को हटा कर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया। वही नदी तट पर मौजूद लोगों ने भी दिन भर श्रमदान किया। उक्त मौके पर समाजसेवी छोटे प्रसाद ने बताया कि नदी व आसपास के कचरे को साफ कर नदी व रास्ते को स्वच्छ बनाया जायेगा। छठ पूजा के दिन व्रतियों के लिए सलाई, मोमबत्ती, अगरबत्ती, दूध, दातुन एवं चाय की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।