एक बीघा की खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख! पुलिस जांच में जुटी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवा नंदलाल सिंह के टोला के बधार में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से करीब एक बीघा की फसल जलकर नष्ट गई। हालाकि स्थानीय लोगों एवम् किसानों की तत्परता तथा तत्काल मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी की सहायता से बड़ा नुकसान होने से बच गया। पीड़ित किसान राधेश्याम सिंह ने इस संबंध में दाउदपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है की किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बीड़ी या माचिस की वजह से लगी आग से करीब 17 कट्ठा की गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई है, जिससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। किसान ने प्रशासन से जांच कर दोषी के खिलाफ कारवाई के साथ नुकसान के मुआवजे की मांग की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।