दुर्गा माता मंदिर में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कर हुई घट स्थापना!
नागपुर (महाराष्ट्र): चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर दत्त नगर बेसा दुर्गा माता मंदिर नागपुर में पंडित अनिल तिवारी के कर कमलों द्वारा आज मंगलवार को मनोकामना ज्योत प्रज्वलित कर घट स्थापना की गई। कार्यक्रम की आयोजक डॉ कविता परिहार ने बताया कि प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सुबह शाम माता रानी की पूजा अर्चना में आरती के पश्चात माता रानी के भजनों का कार्यक्रम होता रहेगा। अष्टमी के दिन कन्या भोज एवं हवन किया जाएगा। इस अवसर पर अर्जुन सिंह परिहार, मीनाक्षी परिहार, निकिता परिहार, मोहित परिहार, इंदू ताई सेलो कर, सीमा धुर्वे, जय श्री, जया यादव के साथ दर्जनों भक्त गण उपस्थित रहें।