माँ शीतला प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार): माँझी प्रखण्ड में मटियार गांव माँ शीतला प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश मटियार से रनपट्टी मोड काली माता स्थान होते हुए मटियार सरयू घाट पहुंची जहां जहां विधिवत मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरी की गई, जिसमे मुख यजमान हरेंद्र प्रसाद सोनार के साथ घनश्याम गिरी, भोला सिंह, रूपेश सिंह, मंजेश पाठक, मृत्युंजय सिंह, संजय सोनी, विमल शर्मा एवम सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे। वही यजमान मंजेश पाठक ने बताया कि मां शीतला का प्राण प्रतिष्ठा 15 अप्रैल को होगा व 17 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।