जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट! दोनो पक्षों के दर्जनों घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जहां दोनों तरफ लोग घायल हो गए। जहां घायलों अस्पताल में इलाज करवाया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए एम एच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें एक पक्ष के मनोज कुमार सिंह ने अपने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही कुल 9 लोगों यथा दीपक कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, उमेश सिंह, गुलशन कुमार सिंह, मोहन कुमार, अंकुश कुमार व अखिलेश कुमार सिंह पर गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा व फरसा से मारपीट का प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सभी ने मिलकर मेरे परिवार को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया है। जिससे मेरा दोनों हाथ टूट गया है और सर फट गया है। वही मेरे गले से सोने की चेन छीन जाते वक्त जान से मार देने की धमकी भी दी है। उक्त सभी मेरे परिवार वालों के साथ क्या कर देंगे पता नहीं। वहीं दूसरे पक्ष के पूनम देवी ने भी जमीनी विवाद का मामले बताते हुए स्थानीय थाने में कुल 8 लोगों यथा राणाप्रताप सिंह, राजन सिंह, पवन सिंह, पुनीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, परमेंद्र सिंह व अभिराज सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि उपरोक्त सभी ने लाइसेंसी हथियार, लाठी, डंडा व लोहे का रड़ लहराते हुए मेरे जमीन में खूंटा गाड़ दिया। वही मना किया तो फायरिंग करते हुए उक्त सभी ने मारपीट की। वही मुझे व अन्य लोगो को घायल भी कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।