बारूद ने किंग्स को 64 रनों से हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गुर्दाहा प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मैच गुर्दाहा के मैदान मे बारूद 11 और किंग्स 11 के बिच खेला गया, जिसमे बारूद 11 ने 64 रन से जीत हासिल किया। पहले बैटिंग करते हुए बारूद 11 ने निर्धारित ओवरों मे 176 रन बनाये। जवाब मे उतरी किंग्स 11 ने 112 रन पर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच राजा और मैन ऑफ़ द सीरीज साहेब हुसैन को मिला। मैच का उद्घाटन और विजेता टीम को कप प्रदान मुख्य अतिथि पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने किया।