ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ी, परिजनों ने किया बवाल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: एक मरीज को इंजेक्शन लगेे के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने मचाया बवाल। कटिहार नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा अजीज मेमोरियल सिटी हॉस्पिटल में एक महिला के हाथ टूटने पर हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टर ने ऑपरेशन कर एक इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के बाद हालात बिगड़ गई। बिगड़ता हालत देख परिजनों ने जमकर बवाल मचाया। लड़कनियां टोला से आए अहमदी खातून का हाथ टूट गया था, जिसे इलाज के लिए रामपारा के अजीज मेमोरियल सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर मोहम्मद इमरान के ऑपरेशन के बाद कंपाउंडर ने एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद अहमदी खातून की तबीयत बिगड़ गई। जिससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल मचाया परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल में इलाज में भारी लापरवाही बरती जाती है। बहरहाल अस्पताल में हो रहे बवाल को लेकर नगर थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया वही परिजनों ने मरीज को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए।