शॉट सर्किट से लगी आग में अरहर व गेहूं के सैकड़ों बोझे जलकर नष्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही टोला के बधार में सोमवार को दोपहर में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में अरहर व गेहूं के सैकड़ों बोझे जलकर नष्ट हो गए। साथ में भूसा के कई ढ़ेर भी जलकर राख हो गए। बताया जाता है की तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से बगल के खेतों में रखे अरहर व गेहूं के बोझे को चपेट में ले लिया। आग का विकराल रूप देख किसानों में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण किसान जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। तेज धूप के बीच उठ रही तेज लपटों के कारण ग्रामीणों के आग बुझाने में पसीने छूट रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना पुलिस को अगलगी की सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे मिनी फायर बिग्रेड वाहन व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। आगलगी से पीड़ित किसानों में सरपंच भरत सिंह के एक बीघा की गेहूं के करीब डेढ़ सौ बोझें व दर्जनों अरहर के बोझे जल कर नष्ट हो गए है। वहीं ग्रामीण बृजनंदन सिंह के करीब एक बीघे की अरहर के सैकड़ों बोझे, ओपी सिंह के आठ कट्ठा की अरहर तथा वीरेश सिंह के भी करीब तीन कट्ठा के अरहर के फसल जलाकर राख हो गए। पीड़ित किसानों ने बताया कि फसल काटकर खेत में रखा गया था जिसका आज कल में ही दवनी व पिटनी होने वाली थी तभी अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से तैयार फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी पीड़ित ग्रामीणों ने मांझी सीओ को देकर उचित सरकारी सहायता की मांग की है।