रुद्र महायज्ञ मे जुट रहे श्रद्धालु, भीषण गर्मी भी आस्था के सामने फीका!
सारण (बिहार): गडखा प्रखंड के नरांव टोला स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर ग्यारह दिवसीय रुद्र मे आस्था की शैलाव उमर रही है। जिले के कोठियां-नरांव के मध्य मे यज्ञ परिसर मे प्रातः काल से हीं यज्ञ प्रेमियों व भक्तो की भीड यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने व नर्मदेश्वर महादेव को दुग्ध व जल से अभिषेक करने के लिए अमादा दिखते है। यज्ञ की शुरुआत शनिवार को जलभरी के साथ शुरूआत हुई जो अगले सोमवार सात मई तक जाडी रहेगा।इस महायज्ञ मे वाराणसी से आए आचार्य द्वारा पूर्ण विधि-विधान से अर्जी मंथन कर अग्नि उत्पन्न किया गया।
यज्ञ मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर व निःशुल्क आर ओ के शीतल जल प्याऊ सेवा केन्द्र का उद्घाटन सूर्यनारायण मन्दिर के पूजेडी व शिविर मे आये आधा दर्जन से अधिक एम बी बी एस फिजिशियन व सर्जन डांक्टरों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शंखनाद के सांथ शुरु हुआ।यह शिविर यज्ञ परिसर मे 24वों घंटे अपनी सेवा देगी। शुबह मे परिक्रमा,सांय मे प्रवचन एंव मेले मे भक्तो की संख्या देखते बन रही है।कोठियां-नरांव क्षेत्र के नरांव टोला, मदनपुर, धनौरा, सप्तापुर, नवतन, धरमबागी, चैनपुरवा मुसेपुर, संठा गांव के भक्त तन मन से समर्पित होकर यज्ञ की सफलता के लिए जी-जान से लगे हुए है।