अंबेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई हर्षोल्लास के साथ!
सिवान (बिहार): हसनपुरा स्थित टैंक्सी स्टैंड के समीप मैदान में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 133 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। हालांकि इसके पूर्व में विभिन्न गांवों से बाबा साहेब के अनुयायी गाजे-बाजे, ढ़ोल-नगारे के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई।