आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट, 6 बने अभियुक्त!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत के बड़का टड़ीला गांव में बारात में आए आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट मामले में 6 लोगों के खिलाफ एम एच नगर थाने में आवेदन दिया है। यह आवेदन उक्त गांव निवासी हरदेव साह के 50 वर्षीय पुत्र गौतम साह द्वारा गांव के आधा दर्जन लोगों यथा केश्वर यादव, अनिल यादव, सुधीर यादव, द्वारिका यादव, भुनेश्वर यादव व संदीप यादव के विरुद्ध आवेदन दिया है। इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।