डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को दाऊदपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को दाउदपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दाउदपुर थानान्तर्गत पिलुई नहर के मुड़ाव सड़क के पास कुछ अज्ञात अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर लूट या डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाई करते हुए पिलुई नहर से तीन अपराधियों को एक लोडेड देशी पिस्टल व चोरी का मोटरसाइकिल के साथ पकड लिया गया, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे। इस सम्बन्ध में दाउदपुर थाना काण्ड संख्या- 84/24, दिनांक-13.04.2024, धारा-399/402/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों द्वारा पूछताछ के क्रम में पैसे लूट की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया गया है। इस टीम में दाऊदपुर थाना अध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता
1. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उम्र-40 वर्ष, पिता- मकेश्वर सिंह, सा०- मझवलिया, थाना- कोपा, जिला- सारण
2- रुपेश सिंह, उम्र-35 वर्ष, पिता स्व० श्यामानारायण सिंह, सा०- बंगरा चौहान टोला, थाना- मशरख, जिला- सारण
3. अनिश कुमार सिंह, उम्र 21 वर्ष, पिता- योगेन्द्र सिंह, सा०- रामनगर, थाना- कोपा, जिला- सारण