राम नवमी के अवसर पर निकली भव्य शोभा यात्रा!
सारण (बिहार): रामनवमी के अवसर पर माँझी के रामघाट से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गईं। श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यह विशाल शोभायात्रा करीब दोपहर 3 बजे से माँझी रामघाट पर मूर्ति पूजन के बाद गाजे बाजे और जुलूस के साथ निकाली गई, जिसमे कार्यकर्ताओं तथा भक्ति के जय श्रीराम के नारे के साथ क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यह शोभायात्रा माँझी बलिया मोड़ होते हुए धनी छपरा, श्रीराम जानकी मंदिर, मांझी ब्लॉक, थाना बाजार, एकमा मोड़, मेंहदीगंज होते हुए फतेहपुर तक गई। वहीं यह शोभा यात्रा माँझी प्रखण्ड के सीओ, बीडीओ थानाध्यक्ष व समुचित पुलिस बल की निगरानी में निकाली गई। इस दौरान माँझी चट्टी तथा बलिया मोड़ पर रामभक्तों को लोगों ने शर्बत पिलाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के मांझी प्रखंड संयोजक आदित्य कुमार सिंह के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।