जदयू ज्वाइन कर अशफाक करीम ने राजद पर किया कटाक्ष!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: जदयू ज्वाइन करने के बाद डॉक्टर अहमद अशफाक करीम ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजद पार्टी पर जमकर किया कटाक्ष। जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने काफी विकास का काम बिहार में किया है और मुसलमान का कोई नुकसान नहीं हुआ। ना ही हिंदू भाइयों का नुकसान हुआ है। जबकि वह भाजपा के साथ है। बावजूद बिहार UP नहीं बन सका बिहार। सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर शांति से बिजनेस कर रहे हैं और अपना रोजगार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कटिहार में कई काम उनके द्वारा किया गया है। राजद पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा जनगणना कराया गया। बार-बार कहा गया जिसकी जितनी आबादी उनकी उतनी भागीदारी। लेकिन 19 प्रतिशत मुसलमानों की आबादी है और लोकसभा चुनाव में मात्र दो सीट मिला। यह इमानदारी नहीं है तो फिर जनगणना करने की किया जरूरत थी। 26 सीट में दो सीट मिला मुसलमानों को और मुकेश सहनी की पार्टी भी आईपी की आबादी डेढ़ प्रतिशत है। उन्हें तीन सीट दिया गया। यह इमानदारी नहीं और यह इंसाफ नहीं है। जिसके कारण उन्होंने राजद पार्टी को छोड़ा। अब उनका एक ही मुहिम कटिहार से दुलारचंद गोस्वामी को जिताना है।