महान विभूतियां को पिछले 5 वर्षों से सर्वोदय समाज द्वारा किया जा रहा है सम्मानित!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कोसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान विभूतियां को पिछले 5 साल से कटिहार के सर्वोदय समाज द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। टाउन हॉल में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती और दिवंगत प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में कोसी गौरव सम्मान समारोह एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जहां संस्कृततिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़ एक डांस के माध्यम से मौजूद लोगों को विभोर कर दिया। कोशी सीमांचल के कटिहार जिले से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ ए के देव, पूर्णिया जिले से चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ विनोद धरेवा, किशनगंज जिले से समाजसेवा के क्षेत्र में श्री सजल प्रसाद, सुपौल जिले से कृषि के क्षेत्र में भोला मंडल, अररिया जिले से साहित्य के क्षेत्र में असलम हसन, मधेपुरा जिले से सैन्य सेवा के क्षेत्र में राम कुमार रघुवंशी, सहरसा जिले से शिक्षा के क्षेत्र में दीनानाथ झा, खगड़िया जिले से खेल के क्षेत्र में हर्षित आनंद, बेगुसराय जिले से साहित्य के क्षेत्र में महेश भारती, समस्तीपुर जिले से समाजसेवा के क्षेत्र में सुरजीत श्यामल के साथ कुल 10 महान विभूतियों को उनको अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए शोल, सर्टीफिकेट, मोमेंटो एवं एक पौधा देकर कोशी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। आयोजन से सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार और कार्यक्रम संयोजक दीपक मुस्कान ने बताया सीमांचल का एक मात्र ऐसा प्लेटफार्म है जो महान विभूतियों को सम्मानित करती है।