आपसी प्रेम, भाईचारा का प्रतीक ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह माँझी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय हसन अली बाजार, मियां पट्टी, गुर्दाहां, कटोखर, साधपुर, सोनवर्षा, डुमरी, ताजपुर, कौरुधौरु, नरपलिया, नन्दपुर, दाउदपुर, सिसवां, कोहड़ा बाजार, इनायतपुर, जैतपुर सहित विभिन्न गांवों में स्थित ईदगाहों में सुबह में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज पढ़ी। उसके बाद गले मिल कर एक दूसरे को ईद की बधाईयां दी। उसके बाद सेवइयां पीने-पिलाने का दौर दिन भर चलता रहा। इस दौरान कोहड़ा बाजार स्थित ईदगाह को काफी बेहतरीन तरीके से सजाया गया था। जहां सुबह में मौलाना जसमुद्दीन ने ईद की नमाज पढ़ाई। नमाज में लोगों ने अल्लाह से क्षेत्र में अमन-चैन और सबकी सलामती की दुआएं मांगी। बच्चो में काफी उत्साह था।