कटिहार मे भी हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई ईद।
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: ईद का चांद नजर आने के बाद आज देश भर के साथ कटिहार मे भी हर्षोउल्लास के साथ ईद मनाई गई। मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने अकीदतमंदों ने तय समय पर नमाज अदा की, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और मुल्क की तरक्की-खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी गई। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ललियाही ईदगाह मे रोजेदारों के लिए खास इंतजाम किया गया था। ईदगाह कमेटी से जुड़े लोगों ने कहा कि इस साल भारी संख्या में लोगों ने ललियाही ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे, भीड़ इतनी थी की दो बार नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई। साथ ही कमेटी नेसाफ सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया और जिला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया।वही मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य समुदाय से जुड़े लोगों ने भी ईद के मौके पर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जबकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखी। गौरतलब है कि ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जहां नमाज के बाद इस दिन लोग नए कपड़े पहनते और मीठी सवैयां बनाकर एक दूसरे को खिलाई जाती है, साथ ही ईद के मौके पर जकात यानी दान देने की भी परंपरा है।