उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर शराब लदी एम्बुलेंस जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी जयप्रभा सेतु स्थित उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग तथा माँझी थाना पुलिस ने खदेड़कर शराब लदी एक एम्बुलेन्स को पकड़ लिया है। बरामद अंग्रेजी शराब की मात्रा लगभग 195 लीटर बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि जब्त एम्बुलेन्स में विशेष तहखाना बनाकर उसमें शराब को छुपाकर लाया जा रहा था। शराब तस्करों द्वारा पुलिस और उत्पाद विभाग को झांसा देने के लिए एम्बुलेन्स में शव ढोने वाले उपकरण रखे हुए थे, जिसमे एक तस्कर बैंडेज पट्टी बाधे हुआ था, जिसके सर के ऊपर पानी का बोतल भी लटका हुआ था। पुलिस द्वारा एंबुलेंस का दरवाजा खोलते से डेड बॉडी पैकिंग करने वाले सभी सामान को सजाकर रखा पाया। एंबुलेंस चालक भ्रमित करने के लिए इमरजेंसी पेसेंट को दिखाने की बात बताया, लेकिन हावभाव और एम्बुलेंस को देखकर गहनता से जांच किया गया तो एम्बुलेंस में विशेष तहखाना बनाकर शराब छिपाया गया था। विशेष रूप से बनाया गया तहखाना में 25 कार्टुन विदेशी मंहगा शराब छिपाकर रखा गया था। इस संबंध जानकारी देते हुए मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम और एस आई अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार परन कार्रवाई की गई है। उत्पाद प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एंबुलेंस माँझी चेकपोस्ट के रास्ते शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहा था। एंबुलेंस की गतिविधि पर शक हुआ तो हैंड हेल्ड स्कैनर से जांच किया गया। भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जिन से पूछताछ की जा रही है। शराब के खेप की डिलीवरी छपरा में देनी थी। फिलहाल पकड़े गए लोगों के पूछताछ के साथ मोबाइल द्वारा सर्विलांस और टेक्निकल मदद लिया जा रहा है, जिससे बड़े नेटवर्क का खुलासा होने के आसार है।