श्री राम की कथा सुनने से पाप का नाश होता है: पूज्य सरकार जी
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के जई छपरा गंगा ब्रह्मस्थान पर श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा के तीसरे दिन हिमाचल से पधारे कथा वाचक सन्त रामदास उदासी जी महाराज ने मां जानकी के अवतरित होने वाली कथा सुना कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वहीं अयोध्या से पधारे पूज्य संत श्री नागा बाबा जी महाराज ने शिव सती संवाद के माध्यम से श्री राम भक्ति का वर्णन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने बताया कि अयोध्या तथा हिमाचल से पधारे विद्वान संतों के माध्यम से सनातन धर्म का निरंतर प्रचार हो रहा है वहीं सनातन धर्म के विषय में लोगों को जानकारी दी जा रही है। कथा के माध्यम से श्री राम के चरित्र का वर्णन किया जा रहा है जिससे मनुष्य को बहुत कुछ सीखने को मिलता है इस लिए श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहा गया है। यज्ञ के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्वजीत पाण्डेय तथा पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय ने बताया कि यहां पर कथा सुनने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए शुद्ध पेयाजल की व्यवस्था की गई है साथ में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है। मुख्य यजमान सत्यानंद पाण्डेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र चल रहा है ऐसे में खास करके उन श्रद्धालुओं का भी ध्यान रखा जा रहा है जो चैत्र नवरात्र का व्रत उपवास रखकर कर रहे हैं उन्हें किसी तरह की कठिनाई न हो इस का भी ध्यान रखा गया है। जिसका पूरा विधि व्यवस्था सत्यजीत पाण्डेय उर्फ लालू को सौपा गया है।