थाना में पहुंची एंबुलेंस, मरीज नही, शराब के साथ!
सारण (बिहार): जिले के माँझी थाना आ गई अचानक एक एंबुलेंस। देख कर सभी हो गए चकित! आखिर क्यों! गजब के जुगार बनी थी एंबुलेंस। दरअसल इसमें कोई मरीज नही बल्कि अवैध रूप से तस्करी के लिए शराब लदा हुआ था। बिहार में शराब बंदी है। प्रतिदिन पकड़े जाते है शराब माफिया, फिर भी ये बाज नही आते है। अजब गजब तरीके से तस्करी के फिराक में रहते है। पुलिस भी अपनी भूमिका में सही उतरती है। आज जिले के माँझी उत्पाद चेक पोस्ट पर बड़ी कामयाबी मिली। माँझी पुलिस और उत्पाद विभाग के संयुक्त अभियान में माँझी उत्पाद चेकपोस्ट से वाहन जांच के क्रम में उत्तरप्रदेश नम्बर एम्बुलेंस से बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में तस्कर नाटकीय ढंग से शराब की खेप पार कर रहे थे। एक ड्राइव कर रहा था, तो दूसरा रोगी बन कर सर पैर में बैंडेज पट्टी बांध पानी चढ़वा रहा था। एंबुलेंस के तहखाने में छुपाए हुए शराब की डिलीवरी छपरा में देनी थी। हैंड स्केनर से जांच कर एंबुलेंस में शराब होने की पुस्टि की गई। एंबुलेंस में करीब 25 पेटी रॉयल स्टेज ब्रांड का अंग्रेजी शराब जब्त हुआ है। मौके पर से दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई। इस अभियान में मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम, एएसआई अखिलेश कुमार, उत्पाद प्रभारी अनिल कुमार व राकेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल लगे हुए थे।