बच्चों ने निकाला मतदादाता जागरूकता रैली! सभी से मतदान करने की हुई अपील!
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के राजनकीय मध्य विद्यालय बघौना से आज लोकसभा चुनाव को लेकर मतददाता जागरूकता रैली निकाला गया। जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने 25 मई को सभी को मतदान करने की अपील की। इस दौरान बच्चो ने तख्तियों पर मतदान से संबंधित स्लोगन लिख कर प्रदर्शित किया और विभिन्न तरह के नारे लगा कर मतदादाताओें को जागरूक किया। इस अवसर पर बीएलओ चंद्रदीप सिंह, नागेंद्र कुमार, राजू तिवारी और अखिलेश कुमार के साथ दर्जनों शिक्षक, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।