चँवर में लगी आग, तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह:माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के टोलापर मठिया गाँव के समीप चँवर में लगी आग मे लगभग तीन बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आगलगी की सूचना पा कर पहुँचा अग्निशमन वाहन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से परशुराम यादव,स्वामी नाथ यादव,शँकर दयाल भारती तथा बाबूलाल महतो के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई जिससे पककर तैयार हो चुकी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुँचे महम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय ने इसकी सूचना बिजली विभाग के जेई को दी और जबतक गेंहू की फसलें कट नही जाती तब तक दिनभर बिजली बन्द रखने की बात कही। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।