झाड़ी में लगी आग, दर्जनों पेड़ झुलसे!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय : दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव के समीप नहर किनारे बुधवार को दोपहर में अचानक झाड़ी व खर-पतवार में आग लग गई। जिसके बाद पछुआ हवा के कारण आग तेजी से बगल के खेतों में खड़ी गेहूं के फसल की ओर फैलने लगी। उसके बाद अफरा-तफरी के बीच बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। तेज धूप के बीच उठ रही तेज लपटों के कारण ग्रामीणों के आग बुझाने में पसीने छूट रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने दाउदपुर थाना को अगलगी की सूचना दी। जिसके बाद थाना पुलिस के द्वारा भेजी गई मिनी फायर बिग्रेड वाहन व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान नहर के किनारे लगे एक दर्जन से अधिक पेड़ झुलस गए। ग्रामीण धीरज प्रकाश, हरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, राजेश प्रसाद, अमरनाथ सिंह आदि का कहना था की अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो उसकी लपटें बधार में लगी गेहूं की फसल को भी अपने चपेट में ले लेती। जिससे बहुत बड़ा क्षति हो सकता था। उधर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा टोला गांव में लगी भीषण आग में सुरेंद्र सिंह के करीब आठ कट्ठा खेत में खड़ा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया की मात्र आठ कट्ठा ही गेहूं की बुआई की थी। महीनो की कड़ी मेहनत व खर्च के बाद फसल तैयार हुआ था जो आग की विभीषिका में जलकर राख हो गया। इधर इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मांझी सीओ को दिया। जहां सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी महेश कुमार मंडल ने पहुंच आगलगी से हुई क्षति की जांच-पड़ताल की और सीओ को रिपोर्ट किया।