दो घरों में लगी आग! हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड में इधर रोज अगलगी की घटना सुनने और देखने को मिल रही है। गर्मी में पछुवा हवा ने अपना अग्नि कांड की संख्या में वृद्धि कर दिया है। आज बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र में चार आगलगी की घटना घट गई।
1- माँझी थाना क्षेत्र के बहोरन सिंह के टोला गाँव में बुधवार को झोंपड़ीनुमा दो घरों में लगी आग में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आगलगी की उक्त घटना में तीन बकरियां भी झुलस गई जिनका उपचार चल रहा है। उक्त घटना में संतोष चौहान, सुनील चौहान तथा जगमोहन चौहान का हजारों का सामान जल गया है। आगलगी की सूचना पाकर पहुँचे ग्रामीणों तथा उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नल जल के सहारे कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आगलगी में अनाज बर्तन चौकी खटिया तथा जलावन आदि जलकर खाक हो गया। बाद में सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे अग्निशमन वाहन ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
2- उधर माँझी प्रखण्ड के ही गढ़वा टोला (गोबरही) गांव में लगी आग में सुरेन्द्र सिंह के आठ कट्ठा खेत में खड़ा गेंहूँ का फसल जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बोरिंग चलाकर आग पर काबू पा लिया।
3- इधर माँझी के मेंहदीगंज में हरिनिवास गोस्वामी के घर के समीप लगी आग पर भी ग्रामीणों ने बोरिंग के पानी से काबू पा लिया।
4- माँझी प्रखण्ड चेफुल पंचायत के इमादपुर में बुधवार की देर शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में इमादपुर निवासी अब्दुल हक अंसारी व हबीब अंसारी की दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना में नगदी सहित अनाज व कपड़ा भी जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।