माँझी रेलपुल के समीप सरयू में दिखा घडिय़ाल, ग्रामीणों में दहशत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी रेलपुल के समीप स्थित बैरिया घाट पर सरयु नदी में एक बड़ा सा घड़ियाल के तैरते हुए देखे जाने के बाद नदी में स्नान करने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे नदी में स्नान करने पहुँचे लोगों ने नदी के बीचोबीच घड़ियाल को तैरते हुए देखा। पास में मौजूद कुछ युवकों ने नदी की धारा के विपरीत तैरते घड़ियाल का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घड़ियाल के नदी में विचरण लोगों ने शोर मचाया तो नहा रहे लोग बाहर आ गए। लोग उसे देखने लगे। कई लोगों ने वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद वह आगे बढ़कर आंखों से ओझल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। हालांकि मौके पर वन कर्मी नहीं आए। घड़ियाल दिखाई देने के बाद नदी में स्नान करने वाले लोगों में डर का माहौल है। वही कई लोगो ने बोला कि गंगा जी में मगरमच्छ व घडिय़ाल नहीं रहेंगे तो कहां रहेंगे। लोगो ने कहा कि यह संरक्षित किए जाने वाले जलीय जीव हैं।