पुल के नीचे लुढ़के दो बाइक सवार, हुए बुरी तरह जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी बनवार सड़क पर बुधवार को सन्यासी बाजार से बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे दो युवक सड़क पुल के नीचे नहर में गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। बाद में राहगीरों ने दोनों घायलों को उठाकर माँझी सीएचसी पहुँचाया। हालाँकि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में माँझी नगर पँचायत के चौबाह स्थान निवासी संतोष चौधरी उर्फ गब्बर तथा रंजय हाशमी शामिल हैं। घायलों के इलाज के दौरान माँझी सीएचसी पहुँचे दर्जनों लोगों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर सड़क पुल की रेलिंग नही रहने के कारण आये दिन राहगीर गलतफहमी के कारण दुर्घटना का शिकार होते रहे हैं।