इमादपुर में दो घर जल कर राख!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के चेफुल पंचायत के इमादपुर में बुधवार की देर शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने कहर बरपाया। इस दौरान इमादपुर निवासी अब्दुल हक अंसारी व हबीब अंसारी के दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। आगलगी की इस घटना में नगदी सहित अनाज व कपड़ा भी जलकर राख हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।