बेहतर व्यवस्था के बीच छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भाष्कर को दिया अर्घ्य!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: चैती छठ पर्व के अवसर पर माँझी के रामघाट तथा बैरिया घाट एवम बाबा मधेश्वर नाथ घाट पर अस्ताचल गामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। इससे पहले माँझी नगर पंचायत के सौजन्य से ब्यापक सफाई अभियान चलाया गया। उधर छठ घाट पर आनेवाले व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर स्थानीय छठ पूजा समितियों द्वारा प्रकाश टेन्ट एवम पूजन सामग्रियों की ब्यवस्था की गई थी। रामघाट पर पँडित रंजन शर्मा, सुरेश यादव तथा रामचन्द यादव आदि प्रमुख सदस्यों द्वारा तथा बैरिया घाट पर छोटे लाल गुप्ता के नेतृत्व में व्रतियों के लिए बेहतर ब्यवस्था की गई थी। मौके पर छपरा के डीसीएलआर प्रियव्रत रंजन, बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ रंजन तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के अलावा माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय तथा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान एवम पूर्व मुखिया नवरत्न प्रसाद आदि की देखरेख में पुलिस बल व गोताखोर आदि तैनात किए गए थे।