अम्बेडकर जयंती पर युवाओं ने निकाला पदयात्रा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: युवा हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहब डॉ आंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे अंबेडकर स्वतंत्र सेवा संगठन ने कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम से पदयात्रा कर शहीद चौक, जीआरपी चौक होते हुए अंबेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर अंबेडकर स्वतंत्र सेवा संगठन ने धूमधाम के साथ मनाया। संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि बाबा साहब अंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में भारतीय संविधान निर्माण किया। दलित और पिछड़ों के मसीहा होने के साथ उन्होंने जाटमसीहा होने के साथ उन्होंने जात-पात छुआछूत ऊंच-नीच सहित विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई।