स्वयम प्रकाश तीन बैंको में एक साथ पीओ के पद पर चयनित! क्षेत्र में हर्ष!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सारण जिले के एकमा प्रखण्ड अंतर्गत अतरसन गाँव निवासी स्व जितेन्द्र सिंह के पौत्र तथा जयंत सिंह एवम सुनीता सिंह के पुत्र स्वयम प्रकाश ने वर्ष 2023- 24 की सम्पन्न बैंकिंग परीक्षा में तीन अलग अलग बैंकों में पीओ के पद पर साथ साथ चयनित होकर एक तरफ जहाँ जिले का नाम रौशन किया है वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगी छात्रों के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बताते चलें कि स्वयम प्रकाश ने महज 20 दिन पहले ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पद पर बक्सर में ज्वाइन किया है। इसी बीच दो अन्य बैंकों में पीओ के पद पर मिली सफलता ने उनका काफी उत्साह वर्धन किया है। बचपन से ही पढ़ाई के क्षेत्र में मेधावी रहे स्वयम प्रकाश ने एक वर्ष के भीतर सम्पन्न परीक्षा क्रमशः एसबीआई के पीओ,केनरा बैंक के पीओ तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के पीओ के पद पर सफलता हासिल करके नई पीढ़ी के लिए एक मिशाल स्थापित कर दी है। स्वयम प्रकाश को एक साथ मिली तीन सफलताओं से गाँव ही नही पूरे प्रखण्ड क्षेत्र के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तथा इस उत्कृष्ट सफलता पर नाते रिश्तेदारों एवम शुभचिंतकों द्वारा छात्र के सम्मान में बधाइयों का तांता लगा हुआ है।