घर में लगी आग, सब कुछ जल कर हुआ राख!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में सोमवार की शाम दशरथ यादव के घर में लगी आग में हजारों रुपये की सामग्री तथा अनाज चौकी, बिछावन व कपड़े आदि जलकर राख हो गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग को नियंत्रित कर लिया गया अन्यथा गेंहू की फसल बर्बाद हो सकता था। बाद में सूचना पाकर पहुँचे अग्निशमन वाहन के कर्मियों द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
इधर मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गाँव में हुई आगलगी की भीषण घटना में पीड़ित सात परिवारों को डीएम के निर्देश पर सीओ सौरभ रंजन के द्वारा रविवार की रात में हीं पहुंचकर 11-11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ हीं उनके लिए भोजन सामग्री की व्यवस्था करायी गई। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पीड़ित परिवार से मिलकर डीएम से फोन पर उनकी स्थिति की जानकारी दी थी। मांझी प्रेस क्लब की ओर से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री देकर दर्द को बांटने की कोशिश की गई। बता दें रविवार को दिन में घटना में सारे सामान समेत तीन घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए थे। अगलगी की उक्त घटना में आठ परिवार प्रभावित हुए हैं। जिनमें त्रिलोकी बीन, धनेश बीन, रमेश बीन, नारद साह, नन्हे साह, बाबू साह आदि शामिल हैं। जिनकी माली हालत काफी दयनीय बतायी जा रही है।