मैट्रिक रिजल्ट: माँझी प्रखण्ड के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। हलखोरी साह उच्च विद्यालय मांझी के छात्र मोहित कुमार ने 445 अंक, अवनीश कुमार साह ने 441 अंक, रितिक कुमार 438 अंक, उज्ज्वल कुमार पाल ने 437अंक, रोशनी कुमारी ने 434 अंक, अंकित कुमार ने 427 अंक, सन्नी कुमार पाठक ने 427 अंक, शुभम सिंह ने 425 अंक, सत्यम कुमार सिंह ने 424 अंक, रूपक कुमार दास ने 424 अंक, मोहित कुमार सिंह ने 421अंक, काजल कुमारी ने 419 अंक, विक्की कुमार पाठक ने 416 अंक, प्रिया कुमारी ने 409 अंक, नीतू कुमारी ने 408 अंक, नितीश कुमार साह ने 408 अंक, नन्दनी कुमारी ने 406 अंक, प्रियांशु कुमार ने 404 अंक, शुभम ठाकुर ने 400 अंक तथा दलन सिंह हाई स्कूल के छात्र बहोरन सिंह टोला निवासी दिव्यांशु सिंह ने 451 अंक व धनी छपरा के मनीष कुमार चौधरी ने 442 अंक हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। जबकि आदर्श उच्च विद्यालय व कैरियर कोचिंग सेंटर कोहड़ा बाजार के अनेक छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कोहड़ा बाजार निवासी प्रेमलाल शर्मा के पुत्र विशाल शर्मा ने 453 अंक, नसीरा निवासी सत्य नारायण प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार ने 448 अंक, नारायणपुर निवासी नागेंद्र मांझी की पुत्री चंदा कुमारी ने 415 अंक, ब्रह्मचारी निवासी भदई साह की पुत्री काजल कुमारी ने 408 अंक, पिलुई निवासी चंदन प्रसाद की पुत्री वैष्णवी कुमारी ने 404 अंक, बरवां निवासी संतोष सिंह के पुत्र सितेश कुमार ने 403 अंक तथा गम्हरिया निवासी मैनेजर राय के पुत्र राहुल कुमार ने 446 अंक हासिल कर अपना नाम रौशन किया है।
वहीं बीकेबी क्लासेज ताजपुर के छात्र रौशन पांडेय ने 408, लवली कुमारी ने 366 अंक, ज्योति कुमारी ने 378 अंक हासिल किए है। वहीं खुशी कुमारी, सपना कुमारी, विशाल कुमार यादव, रौशन कुमार यादव, अभिनंदन कुमार, गोलू कुमार आदि दर्जनों छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल कर क्षेत्र के साथ साथ कोचिंग का भी नाम रौशन किया है।