खुद जनता लड़ रही है चुनाव : सिग्रीवाल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज की जनता की सेवा करना और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है। यह बाते महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने निजी आवास पर पत्रकारों को एक भेट वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा की इस बार की लोक सभा चुनाव खुद जनता लड़ रही है। जब जनता खुद चुनाव लड़ रही है तो और उनका भरपूर साथ मिल रहा है। तो हैट्रिक लगना तय है। इस बार की लड़ाई विकास को लेकर है। जनता क्षेत्र का विकास चाहती है। बीते दो टर्म से महाराजगंज का सांसद हूं जहा तक विकास की बात है सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, रेल समेत जलालपुर में आईटीबीपी की स्थापना कराकर देश के नामचीन स्थानों में महाराजगंज को स्थापित करने का काम किया हूं। इस बार भी जानता अपना मूड बना चूंकि है, यह लड़ाई महाराजगंज की जनता खुद लड़ रही है। चार सौ के पार पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यह नारा है। इसी फार्मूला पर जानता अपना काम कर रही है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी की योजना महाराजगंज की जानता तक पहुँच हुआ है। जानता का आशीर्वाद से चार बार विधायक रहा और दो बार महाराजगंज के सांसद का नेतृत्व किया हूँ। और अबकी बार भी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में व जनता भी पुनः तीसरी बार आशीर्वाद देकर हैट्रिक लगाएगी। वही उन्होंने पूर्व के कांग्रेस सरकार की चर्चा करते हुए कहा की उनके शासन काल में विकास कोषों दूर रहा। विकास हुआ तो केवल कुछ परिवारों और भ्रष्टाचार के मामले में। विकास की गारंटी मतलब नरेंद्र मोदी। जब से केन्द्र में भाजपा कि सरकार आई है चारों तरफ विकास ही विकास नजर आ रहा है। बिजली, शिक्षा, सड़क समेत तमाम क्षेत्रों में काफी सुधार हुआ है है। मेरी लड़ाई किसी भी पार्टी से नहीं है। उक्त मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।