दो बाइक पर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: एकमा-माँझी पथ पर शीतलपुर गांव के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। साथ में दो बाइक भी जब्त की गई है। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उक्त मार्ग से शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस तीन दिनों से शराब तस्करों की तलाश में थी। इसी बीच सोमवार की सुबह मांझी के तरफ से अलग-अलग बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई पड़े। शक के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक को रुकने का इशारा किया तो वे लोग भागने लगे। जिसके बाद मौके पर मौजूद एएलटीएफ व पुलिस की टीम ने पीछा कर उनलोगों को दबोच लिया। जब थैला व बोरी की तलाशी ली गई तो पुलिस का शक सही निकला और बाइक से छह कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ में दो सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने धंधे में प्रयुक्त दो बाइक को जब्त किया है। इस बीच कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनो को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।