यहाँ भीषण गर्मी में जल के एक बूंद के लिए तरस रहे वोटर्स!
क्या विभाग और नेता दोनों है सोए?
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल से माँझी नगर पँचायत वार्ड संख्या नौ के नागरिक अब भी वंचित हैं। बदइंतजामी का आलम यह है कि सरकार द्वारा इस योजना पर लाखों खर्च करने के बावजूद भी लोगों को शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो पा रहा है। लोगो को शुद्ध पेय जल के लिए बाजार के बोतल बन्द पानी से संतोष करना पड़ रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ में पी एच ई डी विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने के बाद हर घर में कनेक्शन तो दे दिया गया लेकिन लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक नलों को पानी नसीब नही हुआ। उक्त वार्ड में नल जल योजना शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
इस सम्बन्ध में उपभोक्ताओं द्वारा नगर पँचायत के पदाधिकारी के अलावा सांसद और विधायक से भी शिकायत भी की गई। बावजूद इसके लोगों की गुहार बेअसर रही। बताते हैं कि संवेदक द्वारा मानक के विपरीत पाइप लाइन बिछा दिए जाने के कारण टँकी के नजदीक के लोगों को कभी कभार पानी मिल जाता है,लेकिन लंबी दूरी के कारण कुँअर टोली में अब तक पानी का एक बूंद भी नहीं मिला है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि वार्ड 9 में भी एक टावर का पॉइंट बनाया जाय, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि जनसम्पर्क के लिए पहुँचे सांसद से भी उन लोगों ने शिकायत की थी बावजूद इसके समस्या यथावत बनी हुई है।