शार्ट सर्किट कर्कटनुमा दालान में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई राख!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में रविवार की सुबह एक कर्कटनुमा दालान में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गए। इस घटना में मकान ढलाई में प्रयोग के लिए रखी सेंट्रिग व फर्नीचर बनाने वाली लकड़ी, बिजली के तार, बर्तन और खाद्य सामग्री समेत लाखों रुपये मूल्य के कई अन्य समान देखते ही देखते जलकर बर्बाद हो गए। पीड़ित परिवार के हरिशंकर ठाकुर ने बताया कि घर के सदस्य अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे। तभी करीब आठ बजे सुबह बिजली की शॉट सर्किट से अचानक दालान में आग लग गई। तभी एक परिजन की नजर पड़ी और शोर मचाते हुए बाहर भागा। इसी बीच मौके पर पहुंची मिनी दमकल की टीम व मुहल्ले के लोगों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। तब तक दालान में रखे कई समान जलकर कर नष्ट हो चुके थे। ग्रामीण नारायण तिवारी ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण सभी लोग जुट गए और तत्काल आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा उनका पूरा मकान भी चपेट में आ जाता। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दूधनाथ राम ने राजस्व कर्मचारी को सूचित किया। सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार ने पहुंच घटना की जांच- पड़ताल कर सीओ को रिपोर्ट किया। वही गृहस्वामी अनिरुद्ध ठाकुर के छोटे भाई ने बताया कि घटना में करीब दो लाख तक रूपये तक के नुकसान का अनुमान हैं।