बारातियों ने की मारपीट, ले भागे मोटरसाइकिल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना हो गई है, जहां रात को बारात आई तथा किसी बात को लेकर जयमाला के समय मारपीट हो गयी। इसी क्रम में बाराती बाइक भी लेकर भाग गए। इस संबंध में पीड़ित दाउदपुर थाना के गोबरही निवासी राजेश कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उनके बगल में पड़ोसी शिवमंगल प्रसाद (पिता स्वर्गीय शतन प्रसाद) के लड़की की शादी में मोटरसाइकिल से बारात देखने गए थे। वहीं बाराती पक्ष द्वारा जयमाला के समय मारपीट की गयी तथा वे उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। बाइक का रंग काला है जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR04AB 4265। उन्होंने दाउदपुर थाना में लिखित शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई कर बाइक की बरामदगी के लिए गुहार लगाया है।