ओम साईं स्पेशल स्कूल में बच्चों का किया गया दंत जांच!
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में स्थित ओम साईं स्पेशल स्कूल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिहैबिलिटेशन में World Autism Awareness Week के अवसर पर मूकबधिर, ऑटिस्टिक, मंद बुद्धि, वाणी दोष से ग्रसित बच्चो का दंत जांच एवम चिकित्सकीय सलाह दिया गया। यह जांच ITS CenterforDental Studies and Research मुराद नगर के डेंटल डॉक्टरों द्वारा किया गया। उक्त डेंटल कॉलेज के चार डॉक्टरों के टीम ने स्कूल के करीब साठ बच्चों का चेकअप किया। इस अवसर पर संस्था के सभी विशेष शिक्षक, थिरैपिस्ट के साथ सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे। वहीं डॉक्टरों ने चेक करने के उपरांत पाया कि कुछ बच्चों को अस्पताल में आकर विस्तृत चिकित्सा की जरुरत है, जिसका उनलोगों ने व्यस्था भी की। दांतों की सफ़ाई, सुरक्षा, और देखभाल के लिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों को तथा बड़े बच्चों को विस्तृत जानकारी भी दी गई।