जन्मदिवस के अवसर पर
भगवान महावीर: सत्य अहिंसा और करुणा की प्रतिमूर्ति
✍🏻राजीव कुमार झा
भगवान महावीर का नाम जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर के तौर पर सारे संसार में विख्यात है। उन्होंने मानवता को अहिंसा शांति और प्रेम का संदेश दिया और मनुष्य को सारे प्राणियों के प्रति करुणा के धर्म का पालन करना जरूरी बताया। महावीर ने जीवन का श्रेय सिर्फ भौतिक सुख भोग विलास की भावना से अलग आत्मा की शांति और संसार का कल्याण बताया। उनका जन्म बिहार के वैशाली में एक क्षत्रिय राजकुल में हुआ था और उन्होंने बड़े होने पर संन्यास ग्रहण कर लिया और जीवनपर्यंत मानवता के उद्धार के कार्यों में संलग्न रहे। उन्होंने सदाचार को जीवन में सर्वोपरि धर्म बताया। महावीर का देहांत बिहार के पावापुरी में हुआ। यह नालंदा जिले में स्थित है।