केसरी मठिया में क्विज मंच के द्वारा प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनीष कुमार: एकमा प्रखंड के केशरी मठिया मे रविवार को युवा क्विज मंच सारण के वर्षगांठ पर मां काली के मंदिर परिसर केसरी मठिया में क्विज मंच के द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिस प्रतिभागीयो में पहला स्थान अंजली कुमारी, ग्राम- लगुनी एवं दूसरा स्थान पिंटू कुमार, ग्राम- पचुआं ने प्राप्त किया। इसके अलावा माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में सफल छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। माध्यमिक परीक्षा में सबसे अधिक अंक 396 लाने वाले छात्र अमन शाह, ग्राम- कटेया बाजार, एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सबसे अधिक अंक 394 संकाय-विज्ञान, अभिमन्यु कुमार गिरी, ग्राम- केसरी मठिया को भी युवा क्विज मंच सारण के संरक्षक श्री संजय गिरी उर्फ़ रामानुज गिरी, संचालक धर्मेंद्र कुमार गिरि सह-संचालक प्रिंस कुमार गिरि एवं मुख्य अतिथि नवीन कुमार गिरी, एवं विजय राय, अरविंद राय, विनय कुमार गिरी उर्फ़ निगम गिरी, के द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।