कलश उठाव को लेकर दो छात्राओं में कलश को लेकर विवाद, एक घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर शहीद मैदान में कलश यात्रा यज्ञशाला से कलश उठाव को लेकर दो छात्रा में कलश को लेकर विवाद हो गई, जिसमें एक छात्रा रघुनाथपुर निवासी 15 वर्षिय छात्रा अनुष्ठान कुमारी घायल हो गई। घायल छात्रा अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची। रेफलर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने विधिवत उपचार कर वाहन से घर वापस भेजा।