दीक्षांत समारोह में दर्जनों छात्र छात्राएं हुए सम्मानित!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के उच्च माधमिक विद्यालय बाघौना में आज मंगलवार को बिहार सरकार के आदेश अनुसार स्कूली बच्चों के लिए प्रधानाध्यापक प्रभारी नागेंद्र कुमार के अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह सह वार्षिक मूल्यांकन पत्रक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवन प्रखंड के प्रखंड विकास प्रबंधक राहुल कुमार सिंह को प्रधानाध्यापक प्रभारी नागेंद्र कुमार के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति हुई। वहीं विद्यालय के छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गानों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सबने खूब सराहा।
इस दौरान कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के 30 छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा अंक पत्रक प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के द्वारा अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे, जिसमें बिहार बोर्ड के द्वारा लिए गए दसवीं की परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रौशन कुमार पांडेय, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निशा कुमारी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सना खातून को भी मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के द्वारा गायन व नृत्य में सराहनीय प्रस्तुति देने के लिए 7 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में शिक्षक बिनय कुमार भारतीय ने कहा कि यह विद्यालय अपने जिला में शिक्षा को लेकर एक अनूठा विद्यालय है जहां हर वर्ष यहाँ के विद्यार्थी अव्वल अंक प्रदान करते रहे है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को इसी तरह मेहनत कर अपने परिवार क्षेत्र व देश का नाम रौशन करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी निवेदन किया कि वे अपने बच्चो को आगे भी पढ़ाये ताकि जीवन में ये देश के लिए कुछ करे।
इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षक राजू कुमार तिवारी, मिथिलेश कुमार, बाबू जान अली, नीतू सिंह, चंद्रदीप सिंह, पल्लवी कुमारी, कादंबनी कुमारी, मदन पंडित, प्रमोद ओझा, गोविंद रजक, असगर अली, कुणाल तिवारी, अनु कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, प्रीति कुमारी, रिंकी कुमारी व गुड्डू ठाकुर आदि के साथ सैकड़ो छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक विनय कुमार भारतीय ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अखिलेश्वर कुमार ने किया।