सरयू नदी के तट से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद!
सारण (बिहार): लोक सभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के छापेमारी अभियान तेज हो गई है। इसी दौरान माँझी थाना पुलिस ने सरयू नदी के तट से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है।
इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति नदी मार्ग से नाव के द्वारा शराब को उत्तर प्रदेश की ओर से सरयू नदी होते हुए रामघाट की ओर शराब लेकर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माँझी थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम-धनी छपरा राम जानकी मंदिर के पीछे नदी किनारे से कुल- 170.820 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर लिया गया। इस संबंध में माँझी थाना कांड संख्या-133/24, दिनांक-25.04.24, धारा-30 (a) मद्य निषेध एवं उत्पादन अधि० दर्ज कर इस घटना में संलिप्त शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।