पलानीनुमा घर में लगी आग, हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख।
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में पलानी नुमा घर में लगी आग घर में रखे हजारों रुपए के सामान जलकर हुए राख। बताते चले कि सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव निवासी दीनानाथ महतो के पलानी नुमा घर में अचानक से शुक्रवार को आग लग गई, जिसे पलानी नुमा घर में रखें हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है।