अज्ञात बाइक की ठोकर से वृद्ध व्यक्ति जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: एकमा-मांझी पथ पर शीतलपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस बीच वहां से गुजर रहे भाजपा नेता व समाजसेवी शिवाजी सिंह की जख्मी वृद्ध पर नजर पड़ी तो स्थानीय लोगों की मदद से दाउदपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया। जख्मी व्यक्ति शीतलपुर पंचायत के बड़का कुड़वा निवासी मोहन महतो बताए जाते हैं। सूचना मिलने पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने घटना की जानकारी ली और चिकित्सकों से जख्मी के बारे में जानकारी ली।